Vishwakarma Puja 2022:विश्वकर्मा पूजा पर क्या भोग चढ़ाना चाहिए | विश्वकर्मा पूजा भोग 2022 *Religious

2022-09-16 4

विश्वकर्मा जयंती साल में दो बार मनाई जाती है. विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर के दिन कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है, लेकिन वहीं राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में भगवान विश्वकर्मा का जन्म 7 फरवरी को मनाया जाता है. विश्वकर्मा पूजा को ही विश्वकर्मा जयंती और विश्वकर्मा दिवस के नाम से जाना जाता है. हिंदुओं के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है क्योंकि इस दिन लोग अपने कारखानों और गाड़ियों की पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में जन्‍म लिया था. भगवान विश्वकर्मा का जिक्र 12 आदित्यों और ऋग्वेद में होता है. इस बार विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर, शनिवार के दिन मनाई जाएगी.आईए जानते है इस दिन भगवान विश्वकर्मा को क्या भोग लगाया जाता है ।

Vishwakarma Jayanti is celebrated twice a year. Vishwakarma Jayanti is celebrated on 17 September on the day of Kanya Sankranti, but in some areas of Rajasthan and Gujarat, the birth of Lord Vishwakarma is celebrated on 7 February. Vishwakarma Puja is also known as Vishwakarma Jayanti and Vishwakarma Day. This day is very special for Hindus because on this day people worship their factories and vehicles. It is believed that on this day Lord Vishwakarma was born as the seventh son of the creator of the universe, Brahma. Lord Vishwakarma is mentioned in 12 Adityas and Rigveda. This time Vishwakarma Jayanti will be celebrated on Saturday, September 17. Let us know what is offered to Lord Vishwakarma on this day.

#VishwakarmaPuja2022 #VishwakarmaPujaBhog

Videos similaires